दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आबकारी नीति मामले में CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. CBI दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में आज एजेंसी ने सिसोदिया से आठ घंटे पूछताछ की, फिर गिरफ्तार किया.
सीबीआई के दफ्तर पहुंचने से पहले राजघाट पर उन्होंने लंबा भाषण दिया. उन्होंने कहा कि जैसै जैसे आपकी पार्टी आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे बीजेपी डरती रहेगी और मुकदमें करवाती रहेगी. मैं जेल जाने से नहीं डरता. मैं जेल चला जाऊं तो मुझ पर गर्व करना, मायूस मत होना.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी न राहुल गांधी से डरते हैं न किसी और विपक्ष के नेता से, वे बस केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से डरते हैं. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में बीजेपी का कल आदमी पार्टी ही बनेगी.
सिसोदिया ने आज सुबह ट्वीट करके कहा कि अगर उन्हें कुछ महीने जेल में भी बिताने पड़े तो परवाह नहीं. उन्होंने ट्वीट में कहा,
"आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि हम आपके जेल से जल्द लौटने की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने ट्वीट कियी
इससे पहले CBI ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली के बजट से जुड़ी चीजों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए एक हफ्ते का समय मांगा था.
पिछले साल से जारी है आबकारी नीति पर तकरार
दिल्ली में पिछले साल नई आबकारी नीति लागू की गई थी. इसमें कथित अनियमितताओं की जांच के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने CBI जांच के आदेश दिए थे. हालांकि CBI ने इस मामले में दर्ज अपनी चार्जशीट में 7 लोगों के नामों का उल्लेख किया है जिसमें सिसोदिया का नाम नहीं है.
इस पूरे मामले में बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब नीति में घोटाला किया है जबकि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर सिसोदिया को CBI के जरिए परेशान करवा रही है.
इस मामले पर CBI का कहना है कि वह बिचौलियों, व्यापारियों और नौकरशाहों के जरिए दिल्ली की शराब नीति को अपने पक्ष में करने के लिए व्यापारियों और राजनेताओं की "साउथ लॉबी" के कथित प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
हाल ही में, सीबीआई ने इसी मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)