ADVERTISEMENT

MP Board Result 2022: 10वीं की टॉपर नैंसी रोज 6 KM साइकिल चलाकर जाती थीं स्कूल

MP बोर्ड परीक्षा नतीजे: 10वीं टॉपर की मां ने रिजल्ट के बारे में सुना तो रोने लगीं

Updated
न्यूज
3 min read
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

MP बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान हो गया है. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 10-12 वीं दोनों ही परीक्षा में भी ज्यादातर लड़कियां ही टॉपर हैं.

ADVERTISEMENT

MP Board 12th Result 2022: 12 वीं के टॉपर

12वीं ऑर्ट्स में सागर की इशिता दुबे (480 अंक) ने टॉप किया है. सांइस-मैथ्स में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने टॉप किया है और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू से शिवहरे (480 अंक) ने पहला स्थान प्राप्त किया है. बायो में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने टॉप है.

12वीं टॉपर लिस्ट

आर्ट्स

1st टॉपर-इशिता दुबे-रहली सागर,480

2nd टॉपर-रोशिता सिंह-रीवा-479

2nd टॉपर-अनुजा दीक्षित-रतलाम-479

3rd टॉपर-सजल जैन-इंदौर-478

मैथ्स साइंस

1st टॉपर-प्रगति मित्तल-श्योपुर-494

2nd टॉपर-लक्षदीप धाकड़-गुना-491

3rd टॉपर-आयुष तिवारी-भिंड-490

3rd टॉपर-वेदिका विश्वकर्मा-बरेली रायसेन-490

कॉमर्स

मुरैना की खुशबू शिवहरे (480 अंक) टॉपर

हर्षिता पांडेय, खरगोन - 480

बायो

शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) टॉपर

लवली राजा परमार, पृथ्वीपुर निवाड़ी - 491

बायो टॉपर दिव्यता पटेल

कृषि टॉपर

कृपा आत्मजा, रतलाम - 479

प्रांजलि यादव, निवाड़ी - 479

ललित कला एवं गृह विज्ञान टॉपर

शिल्पी बघेल, भिंड - 453

होम साइंस टॉपर शिल्पी बघेल

सागर की इशिता दुबे 12वीं ऑर्ट्स में टॉप किया है. इशिता सागर जिले की रहली विकासखंड की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रहली की छात्रा हैं. प्राचार्य अरुणा शास्त्री ने बताया कि इशिता ने लगातार मेहनत करके ना केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

सागर की इशिता दुबे 12वीं ऑर्ट्स में टॉप किया है

MP Board 10th Result 2022: 10वीं के टॉपर

दसवीं की परीक्षा में भी लड़कियां ही टॉपर हैं. छतरपुर की नैन्सी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने कंपाइन रूप से टॉप किया है. दोनों का स्कोर है 496.

1st-नैंसी दुबे-छतरपुर-496/500

1st-सुचिता पांडे-सतना के मैहर-496/500

2nd -आयुष मिश्रा-रीवा-495/500

2nd-पार्थ नारायण शर्मा-कुरावर(राजगढ़)-495/500

3rd-दिव्यांशी मिश्रा-नरसिंहपुर-494/50

MP Board 10th नैंसी दुबे, छतरपुर-496/500

MP Board 10th आयुष मिश्रा, रीवा -495/500

10वीं की टॉपर सुचिता पांडे का कहना है कि वो आगे IAS बनना चाहती हैं. सुचिता के माता-पिता मुताबिक वो रोज 14 घंटे तक पढ़ाई करती थी. उधर 10वीं के सेकंड टॉपर आयुष मिश्रा के पिता शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि आयुष रोज घर में 7 घंटे पढ़ता था और अब IIT में जाना चाहता है.

10वीं की को-टॉपर नैंसी दुबे की मां को जब रिजल्ट का पता चला तो वो रोने लगीं. नैंसी रोज 6 किलोमीटर साइकिल चला कर स्कूल जाती थीं. उनके गांव में कम ही लड़कियां हाई स्कूल तक पढ़ती हैं. नैंसी को उनकी दीदी ने पढ़ाई में बहुत मदद की.

ADVERTISEMENT

MP Board 10th Result 2022: दमोह नंबर 1

10th में सबसे ज्यादा दमोह जिले के बच्चे पास हुए हैं. यहां पास प्रतिशत 83.80 है. दूसरे नंबर पर 82.44 प्रतिशत के साथ अलीराजपुर है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे. 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है.

MP Board 12th Result 2022: अलीराजपुर नंबर 1

इस वर्ष हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक हुई थी. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 697880 परीक्षार्थी शामिल हुए. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 629381 एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या 68499 रही है. 72.72 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 32.90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा. सरकारी स्कूलों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है. सबसे ज्यादा 93.24 प्रतिशत बच्चे अलीराजपुर से पास हुए हैं. 89.18 प्रतिशत के साथ दमोह नंबर 2 है. कुल 119851 फेल हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×