मुंबई (Mumbai) के कांदिवली में कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल के एक शिक्षक को प्नार्थना सभा के दौरान कथित तौर पर अजान प्ले करने के आरोप में कुछ पेरेंट्स के विरोध के बाद निलंबित कर दिया गया. इस पूरी घटना के बाद राजनीति भी जारी है.
महावीर नगर स्थित स्कूल की प्रार्थना सभा का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसमें इस्लामिक प्रेयर की कथित आवाज लाउड स्पीकर पर सुनाई देती है. इस पूरी घटना पर विरोध जता रहे एक अभिभावक ने कहा “हममें से ज्यादातर लोग यहां सुबह की सैर के लिए आते हैं. सुबह की नमाज के दौरान हमारे लिए अजान सुनना बेहद असामान्य था. वीडियो वायरल होते ही अभिभावक स्कूल में जुटने लगे”.
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर रेशम हेगड़े के मुताबिक बच्चों को दूसरे धर्म की प्रार्थनाओं के बारे में अवगत करना हमारा उद्देश्य था. डॉक्टर हेगड़े बताती हैं कि “हमारी इस कोशिश का गलत मतलब निकाला जा रहा है”.
हालांकि प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि हममें से किसी को इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इनमें से एक अभिभावक बताते हैं कि “अगर इस बारे में हमें पहले पता होता तो भी हम विरोध करते. हम अपने बच्चे को इस स्कूल में इसलिए भेजते हैं. क्योंकि यह एक हिन्दू स्कूल है. जहां इस्लामिक प्रार्थना प्ले करने की कोई जरूरत नहीं थी. क्या किसी मदरसे में हिन्दू प्रार्थना होती है?”
आपको बता दें कि अभिभावकों के विरोध का नेतृत्व स्थानीय बीजेपी विधायक योगेश सागर कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय शिवसेना नेता संजय सावंत ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि स्कूल छात्रों को बदलने की कोशिश कर रहा है और इससे माता-पिता की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
जैसे ही सागर स्कूल के गेट पर पहुंचे इसके तुरंत बाद प्रदर्शनकारी स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने की मांग करते हुए स्कूल परिसर में घुस गए. शिक्षक को निलंबित करने की मांग करते हुए बीजेपी नेता सागर ने कहा, “अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित एक शिक्षिका ने शुक्रवार की सुबह की सभा के दौरान अपने फोन से लाउडस्पीकर में अजान प्ले किया, यह केवल एक गलती नहीं है। इस देश में लोकतंत्र है, लेकिन हम इसका इस तरह शोषण नहीं होने देंगे."
स्थानीय नगरसेवक प्रतिभा गिरकर ने कहा, "यह न केवल एक हिंदू स्कूल है, बल्कि इस स्कूल में कभी भी कोई इस्लामिक प्रार्थना करने की प्रथा नहीं रही है. स्कूल प्रशासन यह कह रहा है कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी. लेकिन कोई शिक्षक बिना प्रशासन की जानकारी के स्कूल के लाउडस्पीकर पर अजान प्ले करने का फैसला कैसे कर सकता है?”
विरोध कर रही भीड़ को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा, “शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. यह एक हिंदू स्कूल है और हमारी प्रार्थनाओं में गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना शामिल है. हम विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना दोहराई नहीं जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)