आगरा (Agra) में एक सड़क, जिसे अब तक 'घटिया आजम खान' के नाम से जाना जाता था. उस रोड का नाम बदलकर विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है.
आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि नाम बदलने का प्रस्ताव आगरा के शहीद नगर वॉर्ड के पार्षद जगदीश पचौरी ने रखा था.
जैन ने कहा कि स्वर्गीय अशोक सिंघल का जन्म 27 सितंबर 1926 को आगरा की इसी सड़क पर स्थित एक घर में हुआ था. अपनी युवावस्था में, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए और अपनी पढ़ाई जारी रखी. उन्होंने 1950 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक की डिग्री ली. उसके बाद, वह प्रचारक के रूप में आरएसएस में शामिल हो गए.
2015 में 89 साल की उम्र में अशोक सिंघल का निधन हो गया था.
नगर निकाय में प्रस्ताव के संबंध में महापौर ने कहा, 'कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने नाम बदलकर 'घटिया आजम खां' से 'स्वर्गीय अशोक सिंघल' रोड करने का प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पारित किया है. इसके अलावा, परिवर्तन के प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में अन्य सड़कों के नाम भी पारित किए गए.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वर्गीय अशोक सिंघल की जयंती के मौके पर आगरा की सड़क उनके नाम से जानी जाएगी. 27 सितंबर को उनकी जयंती थी.
चूंकि यह प्रस्ताव सत्र में पेश किया गया था, इसे सदस्यों ने स्वीकार कर लिया और पूर्ण बहुमत से पारित कर दिया. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सड़क उनके नाम से जानी जाएगी.जगदीश पचौरी, पार्षद, शहीद नगर वार्ड
बैठक के दौरान शहर की कई अन्य सड़कों के नाम बदलने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई.
मेयर जैन ने बताया...
अब केहराई मोड़ क्रॉसिंग को शहीद कौशल कुमार रावत के नाम से जाना जाएगा और शास्त्रीपुरम क्रॉसिंग से चित्रगुप्त क्रॉसिंग का नाम भी पारित किया गया है.
नगरसेवकों में से एक ने आगरा में एक आश्रय गृह का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा, जिसे 'कांजी हाउस' के से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मावेशी गृह करने का प्रस्ताव रखा गया है.
किदवई पार्क से राजा की मंडी में पुराने डाकघर तक जाने वाली सड़क का नाम बदलकर तांत्या टोपे कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)