ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, CRPF के 9 जवान शहीद

हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरों के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब CRPF की 212वीं बटालियन गश्त के लिए निकली थी. सुकमा के किस्तरम इलाके में घात घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों 12 नक्सलियों को पुलिस ने किया था ढेर

अभी पिछले ही दिनों छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था. इसमें पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. ऑपरेशन में 4 इंसास और 2 एके47 समेत भारी तादाद में हथियार जब्त किए गए हैं.

दक्षिण बस्तर इलाके के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया. जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों को ढेर किया था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: ज्वॉइंट ऑपरेशन में 12 नक्सली ढेर, 1 पुलिस जवान शहीद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×