ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजीपुर: पथराव में जवान की मौत के मामले में 27 लोग गिरफ्तार

आरोप है कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में निषाद पार्टी के प्रदर्शनकारियों के पथराव में हुई पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में अब तक कुल 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिसवालों पर उस वक्त हमला हुआ जब वे प्रधानमंत्री की रैली से ड्यूटी कर लौट रहे थे. मारे गए कांस्टेबल का नाम सुरेश वत्स है. वहीं इस घटना में दो पुलिसवाले घायल हुए थे.

जवान का अंतिम संस्कार

पथराव में हुई जवान की मौत के बाद अब उसके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. जवान की अंतिम यात्रा में पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृत कांस्टेबल के परिवार को 40 लाख के मुआवजे के साथ-साथ असाधारण पेंशन की घोषणा की है. सुरेश वत्स प्रतापगढ़ के रानीगंज के रहने वाले थे.
आरोप है कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया
पथराव करते लोग
फोटो: ANI
ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना गाजीपुर कठवा मोड़ के पास की बताई जा रही है. दरअसल निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री की रैली का बॉयकॉट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैली के बाद जब बीजेपी समर्थक वापस लौट रहे थे, तभी निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनका संघर्ष चालू हो गया.

दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. इसी पथराव को शांत करवाने के लिए कुछ पुलिसवाले पहुंचे थे. इस बीच पुलिसवाले भी पथराव की चपेट में आ गए.

इस मामले में पुलिस ने 15 पार्टी कार्यकर्ताओंं को हिरासत में लिया था. बाकी लोगों की पहचान भी वीडियो के जरिए की गई, जिसके बाद अब कुल 27 लोग हिरासत में हैं.

निषाद पार्टी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. वहीं सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी का भी बीजेपी से विवाद खुलकर सामने आ चुका है. हालांकि पार्टी, बीजेपी के साथ प्रदेश में गठबंधन में है और पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर मंत्री भी हैं.

पढ़ें ये भी: गाजीपुर में PM मोदी-कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किया धोखा

बता दें आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल के दौरे पर थे. उन्होंने गाजीपुर में 250 करोड़ की लागत से बने एक हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. बाद में वे बनारस पहुंचे.

प्रधानमंत्री की रैली के बाद हुए इस घटनाक्रम से सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के विवेक पर सवालिया निशान लगाए हैं. सुरेश वत्स हाल के वक्त में भीड़तंत्र का निशाना बने दूसरे पुलिसवाले हैं. उनसे पहले 3 दिसंबर को बुलंदशहर में भीड़ को शांत कराने पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की भी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×