ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: पाक का नापाक हमला, राजौरी के नौशेरा में 2 की मौत और 3 घायल

पाकिस्तान ने तीन दिन में तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा में मोर्टार दागे और भारी गोलीबारी की. हमले में 2 नागरिकों की मौत हो गई है और 3 लोगों के घायल होने की खबर है. गोलीबारी अभी भी जारी है जिसकी वजह से इलाके को खाली कराया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्रालय (एमओडी) जम्मू में जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया,

पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह 7 बजकर 15 मिनट से छोटे और स्वचालित हथियारों से हमला करना शुरू किया और 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार दागे.

इलाके को खाली कराने का काम शुरू

राजौरी जिले की नौशेरा तहसील में पाकिस्तान के इस कदम के बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लोगों को वहां से ले जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. सीमा पर स्थित विभिन्न गांवों से 1200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा.

3 दिन में 3 बार सीजफायर

पाकिस्तान ने पिछले तीन दिनों में तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल भी जम्मू के अरनिया इलाक पर गोलियां दागकर सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था.

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने 11 मई को भी जम्मू्-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास असैन्य इलाकों में गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसके पति समेत दो लोग घायल हो गए थे.

(इनपुट भाषा से)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान बंद करेगा कराची से मुंबई की उड़ान, जानिए क्या है वजह?

बुक रिव्यू: पाकिस्तान की ‘राष्ट्रीय सनक’ का लेखा जोखा है ये किताब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×