ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन की होगी जांच

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन की होगी जांच

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बैश लीग (बीबीएल) में अंपायरों द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को गेंदबाजी एक्शन को लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिडनी थंडर के लिए पांच मैच खेलने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ीे को अब लाहौर में आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में जांच से गुजरना होगा.

हसनैन ने बीबीएल में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद के स्थान पर खेले थे और ब्रिस्बेन हीट पर थंडर की 53 रन की जीत में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.

सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में हसनैन ने एक भी विकेट नहीं लिया, हालांकि उन्होंने किफायती (4-0-22-0) गेंदबाजी की थी, क्योंकि सिक्सर्स ने मैच को 60 रनों से जीत लिया था.

हसनैन ने खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 15.71 की औसत से सात विकेट लिए.

इस तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में 19 जनवरी को उनके एक्शन का परीक्षण होना था, लेकिन क्योंकि वह अपने कार्यकाल के अंत में पाकिस्तान लौटने वाले थे और लाहौर में भी एक आईसीसी मान्यता प्राप्त जांच केंद्र है, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि वह पाकिस्तान में ही जांच करवाएंगे.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×