ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: PM मोदी ने भरूच में अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. दौरे के दूसरे दिन पहले वो पहले अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद वो भरुच पहुंचे.

भरूच में उन्होंने नर्मदा नदी पर बैराज की आधारशिला रखी. इसके अलावा अंत्योदय एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई, जो सूरत से बिहार के जया नगर तक चलेगी.

भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार, यूरिया, रेलवे सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भ्रष्टाचारी मोदी के खिलाफ साजिश रचेंगे. लेकिन ये (मोदी) गुजरात की मिट्टी में पला-बढ़ा है. गांधी-सरदार की मिट्टी में पला बढ़ा है. इसलिए देश में कितने भी लुटेरे इकट्ठे हो जाएं, आखिरकार जीत ईमानदारी की ही होगी.
प्रधानमंत्री मोदी

पीएम ने किसानों के लिए यूरिया की उपलब्धता और उसके दुरूपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों को बताया. उन्होंने कहा,

सरकार की योजना से तीन साल में कभी किसानों को यूरिया की कमी नहीं हुई. पहले किसानों का यूरिया इंडस्ट्री को बेच दिया जाता था. लेकिन अब इस पर नीम कोटिंग की जाएगी, ताकि ये केवल किसानों के काम आए और इसका इंडस्ट्रियल उपयोग न हो पाए.
प्रधानमंत्री मोदी

पीएम ने अंत्योदय एक्सप्रेस को रेलवे का सराहनीय प्रयास बताया. इसके जरिए बिहार, यूपी के लोग छठ पूजा के समय आसानी से घर पहुंच सकेंगे.

वडनगर में जनसभा को संबोधन

पीएम मोदी ने वडनगर में जनसभा को संबोधित किया. नीचे पढ़िए उनके संबोधन की बातें.

स्नैपशॉट
  • आज पूरा गुजरात खुले में शौच से मुक्त हुआ
    अगर स्वच्छता है तो गरीब का सालाना 50 हजार बचता है
  • डॉक्टरों से अपील साल में 12 दिन मुफ्त में काम कीजिए
  • हर महीने की 9 तारीख को गरीब प्रसूत महिला की मुफ्त में जांच करें
  • सस्ती दवाइयों के लिए जेनरिक केंद्र खोले गए
  • अटली जी ने हेल्थ पॉलिसी बनाई थी
  • 10 साल रही सरकार को विकास से नफरत थी
  • इंद्रधनुष कार्यक्रम के जरिए खोज-खोज के बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा
  • पुरात्तव विभाग से वडनगर में खुदाई करवाई
  • वडनगर 2500 सालों से जीवित नगर रहा है
  • वडनगर का पुराना नाम आनंदपुर था
  • वडनगर टूरिस्टों के लिए बड़ा स्पॉट बनेगा
  • यहां से नई उर्जा लेकर जा रहा हूं, अब देश के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा
  • अपनों के बीच में सम्मान होता है तो उसका आनंद कुछ और होता है
पीएम मोदी के छोटे भाई पंकजभाई मोदी भी आम लोगों के बीच भाषण सुनने के लिए बैठे नजर आए. 

GMERS मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने वडनगर का GMERS मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करते हुए इसे देश को समर्पित किया. इस मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

इसके बाद पीएम मोदी ने GMERS मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

  • छात्रों से मुलाकात करते पीएम मोदी

    (फोटो: ANI)

हाटकेश्वर मंदिर में दर्शन किए

पीएम ने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में पहुंचकर अपने कुलदेवातओं की पूजा-अर्चना की. मंदिर में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजर रूपानी भी मौजूद रहे.

स्कूल की मिट्टी माथे से लगाई

पीएम मोदी वडनगर पहुंचने के हाटकेश्वर मंदिर से पहले स्कूल गए, जहां उन्होंने बीएम हाईस्कूल के गेट सामने सिर झुकाया और इसके बाद वहां की मिट्टी को माथे से लगाया. स्कूल में भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.

प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×