ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में ऑपरेशन कमल, 2 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया

निर्दलीय विधायक शंकर और नागेश ने कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार पर अब खतरा मंडराने लगा है. पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक की राजनीति में तूफान आने की सुगबुगाहट तेज थी. अब दो निर्दलीय विधायकों ने कर्नाटक सरकार का दामन छोड़ दिया है. जिससे ऑपरेशन कमल का शक और भी ज्यादा गहराता हुआ दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक सरकार को बड़ा झटका

निर्दलीय विधायक शंकर और नागेश ने कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है. दोनों निर्दलीय विधायकों ने चिट्ठी भेजकर अपना समर्थन वापस लेने की बात कही है. यह कर्नाटक सरकार के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

सीएम कुमारस्वामी बोले, मैं रीलेक्स हूं

कर्नाटक सरकार से दो निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है और मैं रीलेक्स हूं. उन्होंने कहा, अगर दो विधायकों ने अपना सपोर्ट वापस लिया है तो इससे नंबर्स पर क्या असर पड़ेगा? मैं बिल्कुल रीलेक्स हूं. मुझे मेरी ताकत पता है. पिछले कुछ दिनों से जो कुछ भी मीडिया में आ रहा है उसे मैं इंज्वॉय कर रहा हूं.

साथ छोड़ने वाले विधायक बोले, सरकार हुई है फेल

कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वाले दोनों विधायकों ने सरकार पर हमला बोला है. विधायक एच नागेश ने कहा कि मैंने इसलिए सपोर्ट किया था क्योंकि मैं एक ऐसी सरकार चाहता था जो अच्छी और स्टेबल हो, लेकिन सरकार इसमें फेल हुई है. वहीं दूसरे विधायक आर शंकर ने कहा कि हम मकर संक्रांति के मौके पर सरकार में बदलाव चाहते हैं.

निर्दलीय विधायक शंकर और नागेश ने कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है.
निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश
(फोटो:ANI)

कांग्रेस नेता ने जताया था शक

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बीजेपी सरकार गिराने के लिए 'ऑपरेशन कमल' चला रही है. उन्होंने कांग्रेस के तीन विधायकों के मुंबई में बीजेपी नेताओं के साथ होने का शक जताया था. हालांकि कांग्रेस के इन तीन विधायकों की तरफ से फिलहाल कोई भी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन ऑपरेशन कमल कमल की बात सच होती दिख रही है.

बीजेपी के 90 से ज्यादा विधायक पिछले दो दिनों से गुड़गांव के एक होटल में डेरा जमाए बैठे हैं. बीजेपी का आरोप है कि कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी उनके विधायकों को लालच दे रहे हैं 

ये है आंकड़ों का गणित

  • कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थीं
  • कांग्रेस को 80 सीटें और जेडीएस के खाते में 37 सीटें आईं थीं
  • कर्नाटक में किसी भी पार्टी के पास भी पूर्ण बहुमत नहीं था
  • इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी सीएम बने
  • इन दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद कर्नाटक की गठबंधन वाली सरकार के पास कुल 117 विधायक बचे हैं
  • अगर बीजेपी को कर्नाटक में सरकार बनानी है तो उसे 113 विधायक अपने पाले में लाने होंगे

आरोपों का दौर जारी

कर्नाटक में सरकार के गठजोड़ को लेकर हो रही इस रस्साकशी के बीच सीएम कुमारस्वामी ने कहा था कि हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है. मीडिया को ज्यादा चिंता हो रही है. इसके अलावा बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने उल्टा कांग्रेस पर बीजेपी के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हम अपनी एकता को दिखाने के लिए दिल्ली में जमा हुए हैं.

डीके शिवकुमार करेंगे डैमेज कंट्रोल

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार अब अपनी पार्टी के लिए संकटमोचन का काम करने जा रहे हैं. शिवकुमार अब मुंबई की तरफ रुख कर रहे हैं जहां कांग्रेस के वो तीन विधायक ठहरे हैं, जनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि कहा जा रहा है किउन्हें महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होने वाले एक इवेंट में हिस्सा लेना है. बताया जा रहा है कि शिवकुमार को पार्टी के तीन विधायकों को मनाने और उन्हें वापस लाने का टास्क दिया गया है.

0

बीजेपी के मंत्री का दावा, 2 दिन में बनेगी सरकार

निर्दलीय विधायक शंकर और नागेश ने कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राम शिंदे ने दावा किया है कि अगले दो दिनों में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, कर्नाटक की जनता ने चुनाव में ये मन बनाया था कि बीजेपी का मुख्यमंत्री बने, लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी को दूर रखने के लिए JDS से समझौता किया और अब सरकार नहीं चलने दे रही है. अभी दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया है, आगे-आगे देखिए होता है क्या.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×