ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में AAP का मुख्यमंत्री उम्मीदवार सिख समाज से होगा: केजरीवाल

पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पंजाब में उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार सिख समाज से होगा. केजरीवाल ने कहा कि यह सिख समाज का हक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को अमृतसर में केजरीवाल और पार्टी नेता भगवंत मान की मौजूदगी में पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.  

इसे लेकर केजरीवाल ने कहा, ''आज पंजाब के लिए खुशी का दिन है. कुंवर विजय प्रताप जी नेता नहीं हैं, ना ही इनके दादा-परदादा जी नेता थे. मैं और भगवंत मान भी नेता नहीं हैं. हमारी नेताओं की पार्टी नहीं है, हम राजनीति करने नहीं आए. हम देश और समाज की सेवा करने के लिए आए हैं.''

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुंवर विजय प्रताप ने बरगाड़ी कांड में न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया, सारा सिस्टम खिलाफ हो गया तो इन्होने इस्तीफा दे दिया, सीनियर आईपीएस ऑफिसर की नौकरी छोड़ना हंसी का खेल नहीं, (पंजाब में) AAP की सरकार बनेगी तो पंजाब के लोगों को न्याय दिलवाएंगे.

केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है, जनता कोरोना से त्रस्त है, सोच रही है कि सरकार हमारी मदद करेगी, लेकिन कांग्रेस के नेता आपस में कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. केजरीवाल ने पंजाब की जनता से कहा कि एक मौका AAP को देकर देखो, 'हम पंजाब की दशा और दिशा बदल देंगे.'

(ANI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×