आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें तेज हो चुकी हैं. अलका लांबा फिलहाल आम आदमी पार्टी में ही हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से बगावती तेवर दिखाती आ रही हैं. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी.
आम आदमी पार्टी की नेता लांबा ने 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से लंबी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ ही दिनों में अलका लांबा कांग्रेस का ‘हाथ’ पकड़ सकती है. लांबा दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक हैं.
केजरीवाल से मांगा था इस्तीफा
अलका लांबा और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई थी कि लांबा ने उनसे इस्तीफा तक मांग लिया था. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को पार्टी संयोजक का पद छोड़ देना चाहिए. अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहा था,
“मैं पार्टी के भीतर नही हूं, इसलिये पार्टी के बाहर से ही एक शुभचिंतक की तरह सुझाव देती रहूंगी, मानो-ना मानो आप की मर्जी.अगर दिल्ली जीतनी है तो अरविंद जी को दिल्ली पर फोकस करना चाहिये और संविधान के मुताबिक पार्टी कन्वीनर का पद संजय सिंह जी को सौंप देना चाहिये, संगठन का अनुभव भी है.”अलका लांबा
नहीं दिया था इस्तीफा
अलका लांबा ने खुलकर अपनी पार्टी नेताओं का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया. इस्तीफे की खबरें सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि "अभी तो चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ किए गए वादे पूरे करने के लिए 7 महीने बचे हुए हैं- तब तक नहीं.'' लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच उनके इस्तीफे की खबरें भी तेज हो चुकी हैं.
पार्टी में नहीं थम रहा घमासान
आम आदमी पार्टी में हर बार लगातार बगावती सुर उठते आए हैं. पार्टी से कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा जैसे नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाते हुए पार्टी से किनारा कर दिया. इसके बाद अब अलका लांबा जैसी नेता भी पार्टी छोड़ने की तैयारी में है. हालांकि लांबा को मानाने की कई कोशिशें की गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)