ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलका लांबा थामेंगी कांग्रेस का ‘हाथ’? सोनिया गांधी से की मुलाकात

विधायक अलका लांबा ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें तेज हो चुकी हैं. अलका लांबा फिलहाल आम आदमी पार्टी में ही हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से बगावती तेवर दिखाती आ रही हैं. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी.

आम आदमी पार्टी की नेता लांबा ने 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से लंबी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ ही दिनों में अलका लांबा कांग्रेस का ‘हाथ’ पकड़ सकती है. लांबा दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल से मांगा था इस्तीफा

अलका लांबा और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई थी कि लांबा ने उनसे इस्तीफा तक मांग लिया था. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को पार्टी संयोजक का पद छोड़ देना चाहिए. अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहा था,

“मैं पार्टी के भीतर नही हूं, इसलिये पार्टी के बाहर से ही एक शुभचिंतक की तरह सुझाव देती रहूंगी, मानो-ना मानो आप की मर्जी.अगर दिल्ली जीतनी है तो अरविंद जी को दिल्ली पर फोकस करना चाहिये और संविधान के मुताबिक पार्टी कन्वीनर का पद संजय सिंह जी को सौंप देना चाहिये, संगठन का अनुभव भी है.”
अलका लांबा

नहीं दिया था इस्तीफा

अलका लांबा ने खुलकर अपनी पार्टी नेताओं का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया. इस्तीफे की खबरें सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि "अभी तो चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ किए गए वादे पूरे करने के लिए 7 महीने बचे हुए हैं- तब तक नहीं.'' लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच उनके इस्तीफे की खबरें भी तेज हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी में नहीं थम रहा घमासान

आम आदमी पार्टी में हर बार लगातार बगावती सुर उठते आए हैं. पार्टी से कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा जैसे नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाते हुए पार्टी से किनारा कर दिया. इसके बाद अब अलका लांबा जैसी नेता भी पार्टी छोड़ने की तैयारी में है. हालांकि लांबा को मानाने की कई कोशिशें की गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×