दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है. हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है और उम्मीदवारों पर मंथन जारी है. लेकिन दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने एक साथ सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया. कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए. जिससे विधायकों में नाराजगी बताई जा रही है. बदरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक ने इस्तीफा दिया है और पार्टी पर करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगाया है.
बदरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने कहा है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वो अब विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए. शर्मा ने कहा,
“मनीष सिसोदिया ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि तुम्हारी सीट से राम सिंह को टिकट चाहिए और वो 20-21 करोड़ रुपये देने को तैयार है. सिसोदिया ने मुझसे 10 करोड़ रुपये मांगे. जिसके बाद मैं उनके इस ऑफर को ठुकराकर वहां से निकल गया. मैंने इस्तीफा दे दिया और अब मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा.”एनडी शर्मा, AAP विधायक
आम आदमी पार्टी ने पूरी लिस्ट जारी होने के बाद बताया कि 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है, वहीं 15 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. कांग्रेस से पार्टी में आए 6 नेताओं को भी मौका दिया गया है.
इन विधायकों के काटे गए टिकट
आदर्श शास्त्री - द्वारका, विजेंदर गर्ग - राजिंदर नगर, अवतार सिंह - कालकाजी, जगदीप सिंह - हरि नगर, राजू धिंगान - त्रिलोकपुरी, हाजी इशराक - सीलमपुर, आसिम अहमद खान - मटिया महल, पंकज पुष्कर - तिमारपुर, नारायण दत्त शर्मा - बदरपुर, मनोज कुमार - कोंडली, फतेह सिंह - गोकलपुर, रामचंद्र - बवाना, हजारीलाल चौहान - पटेल नगर, सुखबीर दलाल - मुंडका, कमांडो सुरेंद्र - दिल्ली कैंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)