ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में फिर NDA सरकार, लेकिन कांग्रेस को अच्छी बढ़त: CVoter सर्वे

असम में यूपीए की सीटों में बढ़ोतरी, लेकिन फिर बन रही एनडीए सरकार- पोल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल कुल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें असम भी शामिल है. असम चुनाव से पहले एबीपी-सी वोटर ने एक ओपिनियन पोल सामने रखा है. जो अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनावों की एक तस्वीर दिखा रहा है. इस पोल के मुताबिक राज्य में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है. लेकिन सीटों के मामले में थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
असम में यूपीए की सीटों में बढ़ोतरी, लेकिन फिर बन रही एनडीए सरकार- पोल

यूपीए की सीटों में इजाफा

ओपिनियन पोल के मुताबिक अब तक के समीकरणों को देखें तो इस चुनाव में एनडीए को कुल 126 सीटों में से 77 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है, हालांकि पिछले चुनाव में एनडीए को कुल 86 सीटें मिली थीं. यानी इस बार पार्टी को करीब 9 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है. वहीं 2021 में यूपीए 40 सीटों तक पहुंच सकती है, जिसे पिछले चुनावों में सिर्फ 26 ही सीटें मिली थीं.

बाकी दलों की बात करें तो एआईयूडीएफ को 7 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. एआईयूडीएफ को पिछली बार 13 सीटें मिली थीं.

बतौर सीएम कौन पहली पसंद?

इस ओपनियन पोल में लोगों से ये भी पूछा गया कि वो बतौर सीएम किसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने मौजूदा सीएम सर्बानंद सोनोवाल को ही अपना सीएम चुना. उन्हें 30 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम अपनी पहली पसंद बताया. उनके बाद बीजेपी के ही नेता हेमंत बिस्वा सरमा को 21.6 फीसदी लोगों ने पसंद किया. कांग्रेस के गौरव गोगोई को 18.8 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम चुना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के काम से कितने लोग संतुष्ट?

इसके अलावा एक सवाल और पूछा गया कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से आप कितना खुश या फिर संतुष्ट हैं? इसके जवाब में असम के 33.16 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम के काम से बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं, 36.95 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ हद तक संतुष्ट हैं, वहीं 15.65 फीसदी लोग पीएम के काम से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे. बाकी 14.24 फीसदी ने कहा कि उन्हें नहीं पता या कह नहीं सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×