ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP-C VOTER EXIT POLL: झारखंड में गिर सकती है BJP की सरकार

झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने नतीजे सामने आने लगे हैं. ABP सी-वोटर के एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी वाले गठबंधन को मिलती दिख रही हैं. वहीं वोट परसेंटेज में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसको कितनी सीटें

अगर C VOTER एक्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो झारखंड में बीजेपी की सरकार गिर सकती है. चूंकि किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, ऐसे में छोटी पार्टियों और एक निर्दलीय विधायक की भूमिका बड़ी हो जाएगी. लेकिन देखना ये होगा कि ये किसकी तरफ जाते हैं.

बीजेपी का वोट परसेंट ज्यादा

मौजूदा विधानसभा में बीजेपी के पास 37 सीटें हैं. एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक उसे 5 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं JMM+कांग्रेस को 10 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.महागठबंधन से बाहर जाकर सबसे बड़ा घाटा jVM को होता दिख रहा है. इस बार उसे तीन सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं पिछली बार उसे आठ सीटें मिली थीं. AJSU को पिछली बार की तरह इस बार भी 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आने वाले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×