ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत सोरेन का विवादित बयान- ‘BJP के लोग शादी इसलिए कम करते हैं’

झारखंड में चुनाव के बीच हेमंत सोरेन ने दिया विवादित बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने देश में महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ और रेप की घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा. सोरेन ने कहा कि बीजेपी के लोग शादी कम करते हैं, लेकिन वही लोग गेरुआ पहनकर बहू-बेटियों के साथ बुरा काम करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड के पाकुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये बयान दिया. अपने इस विवादित बयान में उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया. हेमंत सोरेन ने कहा-

“आज देश में बहुत बेटियों को जलाया जा रहा है. मुझे पता चला कि इधर यूपी के सीएम योगी जी भी चक्कर लगा रहे हैं गेरुआ पहनकर, ये वो लोग हैं बीजेपी के लोग जो शादी कम करते हैं लेकिन गेरुआ पहन बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.”
हेमंत सोरेन, जेएमएम नेता

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम और पांचवें चरण में 20 दिसंबर को 16 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण के चुनाव में सबसे बड़ी सीट दुमका है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार लुइस मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन जेवीएम की उम्मीदवार अंजूला मुर्मू के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार भी लगाए जा रहे हैं.

झारखंड को तीन मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री और तीन मंत्री देने वाले इस दुमका पर सभी दलों की नजर है. इस सीट के महत्व का अंदाजा इसी से लग सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यहां आकर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पड़े.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएमएम का गढ़ माने जाने वाली दुमका विधानसभा सीट पर जेएमएम का 1980 से कब्जा रहा है. हालांकि इस बीच 2005 और 2014 में यहां जेएमएम को हार का भी सामना करना पड़ा. इस चुनाव में बीजेपी जहां 2014 में हुई पहली जीत को फिर से दोहराना चाहती है, जिसके लिए दिन-रात केंद्र से लेकर राज्य के बीजेपी नेता इस ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं, वहीं झामुमो इस सीट को प्रतिष्ठा का विषय बनाकर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×