ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाजिया इल्मी भी ‘माफी पॉलिटिक्स’ में,  अमित सिब्बल से कहा ‘सॉरी’

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी  ने अमित सिब्बल से कहा है उनके खिलाफ आरोप सही नहीं थे 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद उनकी पार्टी में रही शाजिया इल्मी ने भी कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल से माफी मांग ली है. सीनियर वकील अमित सिब्बल को लिखी चिट्ठी में शाजिया इल्मी ने आरोप साबित न होने की बात की है और अपने बयानों के लिए अफसोस जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित सिब्बल ने 2013 में आम आदमी पार्टी के चार सदस्यों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. उस वक्त इल्मी आम आदमी पार्टी में थीं. शाजिया इल्मी से पहले अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने आपराधिक मामलों में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली और नितिन गडकरी से भी माफी मांगी थी. जेटली ने अमित सिब्बल से भी माफी मांगी थी. जेटली और गडकरी ने उन्हें माफ कर दिया था. अमित सिब्बल मामले में माफी के बाद अदालत ने केजरीवाल को बरी कर दिया था.

वोडाफोन टैक्स चोरी मामले में लगाया था आरोेप

केजरीवाल, सिसोदिया, प्रशांत भूषण और उस समय आप की सदस्य रहीं शाजिया ने वोडाफोन टैक्स चोरी मामले में उन्हें और उनके पिता और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को निशाना बनाया था. जिसके बाद अमित सिब्बल ने उन पर मानहानि का केस दर्ज किया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सदस्य दिल्ली हाईकोर्ट में देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि वाले केस पर भी 2 अप्रैल को माफी मांग चुके हैं. केजरीवाल बिक्रम मजीठिया, कपिल सिब्बल और नितिन गडकरी से भी माफी मांगकर मानहानि के मुकदमे खत्म करवा चुके हैं.

केजरीवाल ने माफी मांगने की शुरुआत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से की थी. उन्होंने मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाया था. मजीठिया से माफी मांगने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने पार्टी छोड़ दी थी. उपाध्यक्ष और विधायक अमन अरोड़ा भी पार्टी छोड़ दी थी और पंजाब में लोक इंसाफ पार्टी ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया था.

ये भी पढ़ें - केजरीवाल ने तो मांग ली जेटली से माफी, लेकिन विश्वास से ना हो पाएगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×