उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh) में राजनीतिक माहौल गर्म है. चुनाव से पहले नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार,17 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों के समर्थन में अन्य संकल्प लिया.
अखिलेश यादव इस अन्न संकलप के लिए लखीमपुर की घटना में घायल होने वाले तजिंदर विर्क को लेकर लाए आए थे. उन्होंने सभी को अन्न संकल्प दिलाया. अखिलेश के साथ सबने अपने संकल्प में कहा कि
"हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किया उन्हें हराएंगे और हटाएंगे, यह हमारा संकल्प है"
इस संकल्प के दौरान अखिलेश यादव ने अपना एक मुट्ठी में चावल और एक मुट्ठी में गेहूं रखा. उन्होंने कहा कि हम हर हाल में किसानों पर जीप चढ़ाने वालों को हराएंगे.
समाजवादी पार्टी के मैनिफेस्टो में शामिल होंगे ये मुद्दे
इसके बाद अखिलेश यादव ने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी मैनिफेस्टो में कुछ मुद्दो को शामिल करने जा रही हैं, जिसमें-
सभी फसलों पर एमएसपी को लागू करने की बात होगी. किसानों को 15 दिन में गन्ना का भुगतान किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी, ब्याज मुक्त लोन, बीमा एवं पेंशन व्यवस्था की जाएगी.
किसानों को सिंचाई के लिए भी बिजली मुफ्त मिलेगी.
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो किसानों पर दर्ज सभी मुकदमें वापिस लिए जाएंगे और जान गंवाने वालों के परिवार को 25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)