ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्लू अर्जुन पर क्यों हुई FIR दर्ज? विधायक के घर पहुंचे तो जमा हो गए थे हजारों फैन्स

Allu Arjun ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान भी रविचंद्र रेड्डी के लिए प्रचार किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश (Andhara Pradesh) के नंदयाल जिले में लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ये मामला चुनाव आचार संहिता उल्लंघन (Model Code Of Conduct) के आरोप में दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन वाईएसआरसीपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक रविचंद्र किशोर रेड्डी के आवास पर चुनाव कैंपेन करने के लिए पहुंचे थे और इस वजह से वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी. एफआईआर में विधायक का भी नाम है. अर्जुन इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान भी रविचंद्र रेड्डी के लिए प्रचार कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को अल्लू अर्जुन विधायक रविचंद्र किशोर रेड्डी के घर पहुंचे थे, जहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इसके बाद आवास के भीतर से अभिनेता ने फैन्स का हाथ दिखाकर अभिवादन किया , जिसके बाद भीड़ करीब एक घंटे तक 'पुष्पा' का नाम लेकर शोर करती रही. इस वजह से ही चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगने लगा. गौरतलब है कि अल्लू अर्जून की हालिया सुपरहिट फिल्म का नाम 'पुष्षा' है.

अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट में नंदयाल की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, "नंदयाल की जनता की गर्मजोशी से किए गए आवभगत के लिए आभारी हूं. रविचंद्र रेड्डी जी को भी शुक्रिया. चुनाव के लिए आपको शुभकामनाएं. आपको मेरा समर्थन और प्यार हासिल है."

किन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने शनिवार को आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि अल्लू अर्जुन ने चुनाव प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और सीआरपीसी की धारा 144 (4 से अधिक लोगों की सभा) और आंध्र प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 31 का उल्लंघन किया है.

नंदयाल के स्पेशल डिप्टी तहसीलदार ने नंदयाल टाउन पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि अल्लू अर्जुन को निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से कोई भी चुनाव कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं थी और इतनी बड़ी भीड़ के इकट्ठा होने से सार्वजनिक सुरक्षा और कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×