राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज किया है. अमर सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर साफ किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और आने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के लिए प्रचार करेंगे.
अमर सिंह ने अपने ट्वीट में बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों पर मुहर लगाई है, साथ ही एसपी और बीएसपी के गठबंधन का विरोध किया है. सिंह ने एसपी-बीएसपी के संभावित गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह 'बुआ और बबुआ' का समर्थन नहीं करेंगे.
आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज
लखनऊ में योगी सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भगवा कुर्ता पहनकर पहुंचे अमर सिंह ने बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों की खबरों को हवा दे दी थी. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मंच से अमर सिंह का नाम भी लिया था, जिससे इन खबरों को और बल मिल गया था. इसी दौरान एनडीए में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अमर सिंह को मुलायम के खिलाफ आजमगढ़ से इलेक्शन लड़ने का ऑफर दिया.
इसके बाद ही खबरें आईं कि अमर सिंह अगला लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से एसपी संस्थापक मुलायम सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे. लेकिन अब अमर सिंह ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
अमर सिंह ने लिखा, ‘आने वाले लोकसभा चुनाव में बुआ (मायावती) और बबुआ (अखिलेश यादव) के खिलाफ पीएम मोदी और सीएम योगी का समर्थन करूंगा. मैं मोदी और योगी के लिए आक्रामक चुनाव प्रचार करना पसंद करूंगा.’
अमर सिंह ने ट्वीट किया कि वह अभी वह स्वतंत्र रूप से राज्यसभा सांसद हैं और अभी उनका चार साल का कार्यकाल बाकी है. ऐसे में वह अपना कार्यकाल छोड़कर चुनाव नहीं लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः अमर सिंह ने कहा- मेरा जीवन अब मोदी और योगी के नाम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)