हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जमीन सौदों को लेकर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जम कर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तो यह सिर्फ 3 डी सिद्धांत पर काम करती थी. यह सरकार दरबारियों की सरकार, दामाद की सरकार और दामाद के दलाल के सिद्धांत पर काम करती थी.
‘हुड्डा की सरकार में भ्रष्टाचार,चौटाला की सरकार में गुंडागर्दी’
16 अक्टूबर को पानीपत की रैली में अमित शाह ने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी और ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में गुंडागर्दी होती थी. अमित शाह ने कहा कि हुड्डा जी ने हरियाणा के किसानों की जमीन दिल्ली दरबार के दामाद को देने का पाप किया है.
शाह ने मतदाताओं से कहा
क्या आप एक भ्रष्ट सरकार चाहते हैं. एक ऐसी सरकार जो गांधी परिवार के दामाद के लिए काम करती है. अगर आप विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार चाहते हैं तो मनोहर लाल खट्टर सरकार को दोबारा चुनिए.
‘5 साल में बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की सरकार से अच्छा काम किया’
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी शासन में हरियाणा गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से मुक्त है. समाज का हर वर्ग तरक्की कर रहा है.बीजेपी चीफ ने हुड्डा सरकार के दस साल के दौरान किए गए कामों पर भी सवाल उठाया और कहा कि चाहे तो वो इस पर बहस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो काम 50 साल में किया है उससे अच्छा काम बीजेपी सरकार ने पांच साल में किया है.
शाह ने कहा कि जब कांग्रेस की यूपीए सरकार केंद्र में थी तो 13वें वित्त आयोग के तहत हरियाणा को 22,900 करोड़ रुपये मिले थे. अब केंद्र में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार है और 15वें वित्त आयोग के तहत हरियाणा को 1.17 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. 90 सीटों के लिए सभी राजनीतिक दलों के कुल मिलाकर 1169 उम्मीदवार मैदान में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)