केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के फरीदाबाद में चुनावी रैली की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने एक बार फिर अपनी चुनावी रैली में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. इसके अलावा आर्टिकल 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.
कांग्रेस ने क्यों नहीं हटाई धारा 370?
आर्टिकल 370 के कारण पाकिस्तान कश्मीर के युवाओं को भटका रहा था. कांग्रेस के शासन में 40 हजार से ज्यादा लोग आतंकवाद की भेंट चढ़ गए. इसके बाद भी आर्टिकल 370 को नहीं हटाया गया. लेकिन मोदी जी ने इसे हटाकर साबित किया कि इस देश के अंदर आतंकवाद को मंजूर नहीं किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया. ये नई बात नहीं है, जब भी राष्ट्रवाद का सवाल आता है कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है.
बता दें कि अमित शाह हरियाणा में लगातार चार रैलियां करेंगे. फरीदाबाद के बाद वो दोपहर 2:10 पर पानीपत के अनाज मंडी पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 3:15 पर झज्जर के बहादुरगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. बहादुरगढ़ के बाद अमित शाह गुरुग्राम में शाम 4:15अपनी चौथी रैली करेंगे.
फिर हुआ सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र
अमित शाह ने एक बार फिर अपनी चुनावी रैली में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को मौनी बाबा कहकर बुलाया. उन्होंने कहा,
“जब मौनी बाबा प्रधानमंत्री थे, तब आतंकवादी हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे. इसके बाद भी मौनी बाबा कुछ नहीं बोलते थे. मोदी सरकार में उरी हमला हुआ, लेकिन इस बार 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री था. नरेंद्र मोदी ने सेना को हुक्म किया और भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर दी.”
शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त कहा था कि आप जवानों के खून पर दलाली कर रहे हो. लेकिन क्या राहुल गांधी ने कभी शहीद की मां के आंखों में आंसू देखे हैं?
अमित शाह ने तीन तलाक का भी जिक्र किया और कहा कि इसके विरोध में भी कांग्रेस पार्टी आई. उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब बताएं कि दामाद के लिए हरियाणा की जमीन खाने का काम क्यों किया. कांग्रेस पार्टी हरियाणा की जनता को बताए कि धारा 370 हटाने के पक्ष में हैं या नहीं. जब भी कांग्रेस की सरकार आई तो जातिवाद बढ़ा, भ्रष्टाचार बढ़ता गया.
बीजेपी ने हरियाणा को आगे बढ़ाया
अमित शाह ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "आज हरियाणा के हर घर में गैस सिलेंडर है, हरियाणा केरोसीन मुक्त हुआ है, हर घर में बिजली पहुंची है. 13वें वित्त आयोग में हरियाणा को यूपीए सरकार ने 22, 000 करोड़ रुपये दिए थे. 14वें वित्त आयोग में नरेन्द्र मोदी सरकार ने 1,17,028 करोड़ रुपये हरियाणा के विकास के लिए दिये हैं. हमने कई इलाकों में 24 घंटे बिजली पहुंचाई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)