ADVERTISEMENTREMOVE AD

टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का वक्त आ गया है: अमित शाह 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना अभियान तेज कर दिया है. मोदी के बाद अब शाह ने केजरीवाल पर हमला बोला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में हुए विरोध का ठीकरा सीधा कांग्रेस पर फोड़ा है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का वक्त आ गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को घेरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने कहा-

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर संसद में चर्चा हुई. सब जगह चर्चा हुई, तो कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं. बाहर निकलकर भ्रम फैलाना शुरू किया और दिल्ली को अशांत किया. दिल्ली को अशांत करने वालों को यहां के लोग दंड दें.  

मोदी तेजी से काम करते हैं, केजरीवाल अड़ंगा लगाते हैं : शाह

दिल्ली में पीएम के बाद चुनाव अभियान का आगाज करते हुए शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने एक कैबिनेट नोट के जरिये 13 कानूनी प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया और दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को उनके मकानों का मालिकाना हक दे दिया. लेकिन पीएम के इस काम का क्रेडिट अरविंद केजरीवाल लेना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने कहा कि पीएम मोदी लोगों के लिए विकास कार्यों को रफ्तार दे रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार इसमें रोड़े अटका रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल नई-नई चीजें करते रहते हैं. उन्होंने एक नई शुरुआत की है, सोचना भी क्यों? बजट भी क्यों देना? भूमि पूजन भी क्यों करना ? उद्घाटन भी क्यों करना? किसी का करा कराया है बस उसपर अपने नाम का ठप्पा लगा देना.

गृह मंत्री ने केजरीवाल को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि मैं आज आपको सबसे बड़ा रोड़ा क्या है बताना चाहता हूं, मोदी जी, हरदीप जी द्रुत गति से काम करना चाहते हैं, मगर ये केजरीवाल झाड़ू सरकार जो है, वो बहुत बड़ा रोड़ा है.हर विकास के काम में ये अड़ंगा लगाते हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस पांच साल योजना बनाती है. अगले पांच साल बजट मंजूर करती है और अगले पांच साल में भूमि पूजन करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×