ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह बोले-अंबेडकर की कल्पना के मुताबिक काम कर रही मोदी सरकार 

शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की तुलना पूरे देश को राष्ट्रभक्ति के धागे से एक करने से की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर की कल्पना के मुताबिक काम कर रही है. महाराष्ट्र के बीड में पार्टी के समर्थन में आयोजित इस रैली में शाह ने कहा कि वंचितों के विकास के लिए जो बाबासाहेब की कल्पना थी. मोदी सरकार उसी तरह काम कर रही है.

अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर के वंचित समाज और ओबीसी समाज को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है. मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है और ओबीसी समाज के लिए संवैधानिक आयोग का गठन भी किया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

370 का जिक्र एक बार और...

शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की तुलना पूरे देश को राष्ट्रभक्ति के धागे से एक करने से की. उन्होंने कहा,

“आप सबने नरेन्द्र मोदीजी को 300 सीटें दीं, मोदी जी ने पांच महीने में अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया. आज उनके सम्मान में 370 राष्ट्र ध्वज लेकर राष्ट्रभक्त यहां खड़े हैं.”

अमित शाह ने बीड जिले की परली विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार पंकजा मुंडे की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से गोपीनाथ मुंडे ने गन्ना कटाई मजदूरों और चीनी कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पूरा जीवन लगाया था, उसी रास्ते पर वह (पंकजा) भी चल रही हैं.

370 तिरंगा झंडों से हुआ अमित शाह का स्वागत

इससे पहले बीड में अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया. वो यहां मुंडे बहनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी की ताकत दिखाने आए. शाह का स्वागत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे, उनकी बहन और सांसद प्रीतम मुंडे और अन्य लोगों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रतीक के रूप में 370 तिरंगा झंडा लेकर आए लोगों ने किया. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और दूसरे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में मंच पर उन्होंने श्रद्धेय संत भवनबाबा की तस्वीर की आरती उतारी और उसके बाद पारंपरिक फेटा (पगड़ी) पहनी. शाह यहां विशेष रूप से मुंडे बहनों द्वारा वार्षिक दशहरा रैली में शामिल होने आए थे. यह जिला पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के परिवार का गढ़ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×