ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा

कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब राज्य से चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरजा के इस्तीफे के बारे में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया, ''कांग्रेस के एक अन्य विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.''

मेरजा ने मोरबी सीट से चुनाव जीता था. पिछले तीन दिन में इस्तीफा देने वाले वह कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं.

विधायक के तौर पर इस्तीफा देने से पहले मेरजा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने बुधवार शाम को इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि इससे पहले मार्च में भी कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.

गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हाल ही में बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरी अमीन को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×