ADVERTISEMENTREMOVE AD

थप्पड़कांड पर बोले केजरीवाल, ‘अड़ियल हो सकता हूं,हिंसक नहीं’

केजरीवाल ने इस पूरे मामले को साजिश बताया और कहा कि पिछले तीन-4 साल से ये साजिश की जा रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • दिल्ली थप्पड़कांड पर पहली बार बोले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • अड़ियल हो सकता हूं लेकिन हिंसक नहीं: केजरीवाल
  • ‘बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, मारपीट कायर करते हैं’
  • 3-4 साल से की जा रही है साजिश: अरविंद केजरीवाल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के कथित थप्पड़ कांड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वो अड़ियल हो सकते हैं लेकिन हिंसक नहीं. केजरीवाल ने कहा कि सभी अधिकारी एक परिवार हैं.

हाथापाई वाली लड़ाई कायर लड़ते हैं और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैंने अंशु प्रकाश को रात में अपने घर बैठक के लिए बुलाया था और उनकी पिटाई कराई.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

उन्होंने कहा, ‘‘ केजरीवाल अड़ियल हो सकता है लेकिन वो हिंसक नहीं है. मारपीट में कायर शामिल होते हैं. केजरीवाल कायर नहीं है.''

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने इस पूरे मामले को साजिश बताया और कहा कि पिछले 3-4 साल से ये साजिश की जा रही है.

क्या है मामला?

दिल्ली के मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आपात बैठक के दौरान दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल ने उनसे मारपीट की.

खान और जरवाल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था और फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×