दिल्ली के एलजी के खिलाफ धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समर्थन किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी शनिवार शाम को अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.
इसके साथ ही चारों मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मिलने का वक्त भी मांगा था लेकिन एलजी ने मना कर दिया. ममता ने दिल्ली में संवैधानिक संकट बताते हुए कहा कि अब रविवार को नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी से इस मामले में बात करेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा, “दिल्ली में 2 करोड़ लोग हैं. सरकारी अधिकारियों के काम पर नहीं आने के कारण यहां 4 महीनों से काम रुका हुआ है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है. एलजी के पास इसकी जिम्मेदारी है. अगर केजरीवाल बात करने के लिए उनके पास नहीं जाएंगे, तो किसके पास जाएंगे?”
ममता के अलावा चंद्रबाबू, कुमारस्वामी और विजयन ने भी एक-एक करके अपनी बात रखी और दिल्ली के एलजी को लेकर अपना विरोध दर्ज किया.
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्रियों का एलजी ऑफिस में लगातार छठे दिन धरना जारी है. पार्टी की मांग पूरी नहीं होने पर आप के कई विधायक और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास पर रविवार को विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.
सोमवार से धरने पर केजरीवाल
केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ सोमवार शाम से एलजी ऑफिस पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने, चार महीनों से काम में अड़ंगा लगाने वाले वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और गरीबों के दरवाजे पर जाकर राशन वितरण के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है.
डॉक्टरों के मुताबिक, जैन और सिसोदिया का ब्लड शुगर लेवल लगातार कम होता जा रहा है, दोनों बेमियादी अनशन पर हैं.
पार्टी ने घर-घर जाकर लोगों से जुड़ने का अभियान शुरू करने की योजना बनाई है, जिसके तहत 18 जून से 10 लाख परिवारों के हस्ताक्षर इकट्ठा कर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा.
कई राजनीतिक दलों का मिला साथ
केजरीवाल के विरोध को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन और शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से समर्थन मिला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और टीडीपी भी धरने का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल LG अॉफिस में, तो BJP नेता सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)