ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग में जाम से लोग परेशान, BJP कर रही गंदी राजनीति: केजरीवाल

शाहीन बाग के मुद्दे पर केजरीवाल का BJP पर पलटवार 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने कहा, ''मुझे दुख है कि BJP इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है. शाहीन बाग में जाम से लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है. मैं कई बार कह चुका हूं कि प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार है लेकिन इससे किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.''

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा, ''मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि BJP शाहीन बाग का रास्ता खुलवाना नहीं चाहती. शाहीन बाग का रास्ता 8 फरवरी (दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग का दिन) तक बंद रहेगा और यह 9 फरवरी को खुल जाएगा.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘’BJP के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. चलो अनुमति दे दी. एक घंटे में रास्ता खुलवाओ.’’ 

बता दें कि CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

BJP इस प्रदर्शन को लेकर लगातार AAP और कांग्रेस को निशाने पर ले रही है. इस बीच 27 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,

‘’आजकल संविधान की चर्चा बहुत होती है, संविधान में बोलने का अधिकार भी है, लेकिन यह अधिकार क्या केवल उन कुछ लोगों को ही है, जो जबरदस्ती सड़क घेरे हुए हैं.’’
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को निशाने पर लेते हुए प्रसाद ने कहा, ''केजरीवाल, सिसोदिया शाहीन बाग वालों के साथ खड़े हैं. लेकिन उन लाखों लोगों की शांत आवाज उनको क्यों नहीं सुनाई देती, जिनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, लोग दफ्तर नहीं जा पा रहे, दुकानें बंद हैं, एम्बुलेंस नहीं निकल सकती. ये हैं बड़े सवाल''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×