ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग पर रविशंकर- ‘प्रदर्शन को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन’

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करार दिया है.

प्रसाद ने 27 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''ये विरोध CAA का विरोध नहीं है, ये नरेंद्र मोदी जी का विरोध है. हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन कानून किसी कि नागरिकता नहीं छीनता. इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मैं कांग्रेस के लोगों को एक बात साफ-साफ कहना चाहता हूं कि अब इस देश का बंटवारा होने नहीं दिया जाएगा. अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

दिल्ली के शाहीन बाग में जारी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रसाद ने कहा,

‘’शाहीन बाग अब महज एक इलाका भर नहीं है, यह एक सोच है, जहां भारतीय झंडे को उन लोगों के लिए कवर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जो देश को बांटना चाहते हैं, इसे टुकड़े-टुकड़े गैंग समर्थन कर रहा है.’’
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री 

प्रसाद ने कहा, ''आजकल संविधान की चर्चा बहुत होती है, संविधान में बोलने का अधिकार भी है, लेकिन यह अधिकार क्या केवल उन कुछ लोगों को ही है, जो जबरदस्ती सड़क घेरे हुए हैं.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को निशाने पर लेते हुए प्रसाद ने कहा, ''केजरीवाल, सिसोदिया शाहीन बाग वालों के साथ खड़े हैं. लेकिन उन लाखों लोगों की शांत आवाज उनको क्यों नहीं सुनाई देती, जिनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, लोग दफ्तर नहीं जा पा रहे, दुकानें बंद हैं, एम्बुलेंस नहीं निकल सकती. ये हैं बड़े सवाल''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×