ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM के हाथों शिलान्यास होना लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार-ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के अयोध्या जाने को लेकर उठाए सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हो चुका है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वो आज भावुक हैं. लेकिन एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के अयोध्या जाकर राम मंदिर का शिलान्यास करने पर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा कि ऐसा करके पीएम ने अपनी शपथ की अवहेलना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर को लेकर ओवैसी पहले भी पीएम मोदी पर सवाल उठा चुके हैं. लेकिन इस बार जब पीएम ने राम मंदिर की आधारशिला रखी तो ओवैसी ने इसे लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा,

“भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर अपनी शपथ का उल्लंघन किया है. ये वो दिन है जब लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता हार गई है और हिंदुत्व जीता है. पीएम ने कहा कि वो भावुक हैं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही भावुक हूं, क्योंकि मैं सभी को साथ लेकर चलने और नागरिकता की समानता को लेकर चलता हूं. मिस्टर प्राइम मिनिस्टर मैं इसलिए भी भावुक हूं क्योंकि वहां एक मस्जिद पिछले 450 सालों से थी.”

ओवैसी के अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्विटर पर मंदिर के भूमि पूजन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ये मान्यताओं के विपरीत हो रहा है. दिग्विजय सिंह ने लिखा, ''अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना. यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है. जय सिया राम.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×