ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं’ - लोकसभा में बोले ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सीएए को नागरिकता लेने वाला बताया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर नागरिकता कानून को लेकर सरकार पर हमला बोला. ओवैसी ने इस बार कहा कि नागरिकता कानून नागरिकता देता भी है और लेता भी है. उन्होंने असम में लागू हुई एनआरसी का जिक्र करते हुए अपनी बात को सदन में रखा. ओवैसी ने कहा कि असम में बंगाली हिंदुओं को नागरिकता देना चाहते हैं, जबकि 5 लाख मुस्लिमों के नाम नहीं आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागरिकता कानून पर ओवैसी ने सोमवार को भी सदन में कहा कि ये सरकार बच्चों पर जुल्म कर रही है. इसके ठीक बाद मंगलवार को ओवैसी ने एक बार फिर सीएए और एनआरसी को लेकर अपनी बात रखी. ओवैसी ने कहा,

“सीएए नागरिकता देता भी है और लेता भी है. इसकी मिसाल असम है. असम में 5 लाख मुस्लिमों के नाम नहीं आए, लेकिन असम के बंगाली हिंदुओं को नागरिकता देना चाहते हैं. मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं. एनपीआर-एनआरसी एक ही हैं.”
असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम सांसद

ओवैसी ने एनपीआर और एनआरसी को लेकर कहा कि सरकार कहती है कि आज तक एनआरसी का कोई जिक्र नहीं है. लेकिन क्या ऐसा लिखा है कभी नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को चैलेंज कर रहा हूं कि क्या एनपीआर और एनआरसी एक ही सिक्के के दो पहलू नहीं हैं? अगर एनपीआर होगा तो एनआरसी होगा. इसी बीच जब एक सांसद ने उन्हें घुसपैठी बुलाया तो उन्होंने कहा कि वो घुसपैठियों के बाप हैं.

इससे पहले ओवैसी ने लोकसभा में जामिया हिंसा और गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए कहा था, ''हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं. ये हुकूमत जुल्म कर रही है बच्चों पर. ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मार रहे हैं. शर्म नहीं है इनको, बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×