ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी पर बोले गिरिराज- तुम्हारे लिए पाकिस्तान बनाया,चैन से जीने दो

गिरिराज सिंह ने कहा- जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं ओवैसी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा में बजट सत्र के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जामिया में छात्रों पर गोली चलने के मामले पर सरकार को घेरा. ओवैसी ने कहा कि ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है. हम जामिया के बच्चों के साथ खड़े हैं. अब उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने विवादित ट्वीट करते हुए लिखा है कि तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी पर हमला बोलते हुए अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी देश के शिक्षण संस्थानों में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. ऐसा करके वो एक देशद्रोही सेना तैयार कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,

“ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया/AMU जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं. ओवैसी और ऐसे पनप रहे संविधान विरोधियो को रोकना होगा. भारतवंशी अब जग गये है, हमें दबाओ नहीं तोड़ो नहीं. तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था अब हमें चैन से जीने दो.”
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ओवैसी ने जामिया में हुई हिंसा और गोली चलने की वारदात को लेकर कहा कि, "ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मार रहे हैं. शर्म नहीं है इनको, बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं.'' उन्होंने इस घटना को लेकर सरकार से जवाब मांगा. इसके बाद मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा, ''इस तरह की घटना काफी चिंता का विषय है, निशंक जी (मानव संसाधन विकास मंत्री) और मैं इस मामले पर चर्चा करेंगे.''

बता दें कि गिरिराज सिंह पाकिस्तान को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. वो भारत के कई नेताओं को पाकिस्तान देने की नसीहत पहले भी कई बार दे चुके हैं. इसके लिए उन्हें विपक्षी नेताओं की अलोचना का शिकार भी होना पड़ता है. विपक्षी नेताओं ने कई बार उन्हें पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनने की सलाह भी दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×