ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम चुनाव में ‘समान विचारधारा’ वाली पार्टियों के साथ उतरेगी RJD

इससे पहले 26 फरवरी को तेजस्वी यादव ने असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम विधानसभा चुनाव की तारीखें सामने आ चुकी हैं. यहां तीन फेज में चुनाव होने जा रहे हैं पहला फेज 27 मार्च को है तो दूसरा 1 अप्रैल और तीसरा 6 अप्रैल को है. चुनाव के ऐलान के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव असम के दौरे पर पहुंचे. आरजेडी राज्य में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और तेजस्वी यादव का कहना है कि वो 'समान विचारधारा' वाली पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव में उतरेंगे.

हम एक राजनीतिक पार्टी हैं और असम और अन्य राज्यों में अपना विस्तार करना चाहते हैं. कितने सीटों पर लड़ना है इसके लिए बातचीत होगी.असम नॉर्थ ईस्ट का गेट-वे है. हम सभी का दायित्व बनता है कि असम से जुड़े जो मुद्दे हैं, जो समस्याएं हैं, जन आकांक्षाएं हैं, उन मुद्दों के साथ हम भी जनता के साथ खड़े हों. हमारी पार्टी ने तय किया है कि हम असम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
गुवाहाटी में तेजस्वी यादव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले 26 फरवरी को तेजस्वी यादव ने असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी और इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था.

इससे पहले 26 फरवरी को तेजस्वी यादव ने असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी

BJP गठबंधन Vs कांग्रेस का महागठबंधन

असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए, राज्य की क्षेत्रीय पार्टियां बहुपक्षीय लड़ाई और पारंपरिक द्विध्रुवी राजनीति की संभावनाओं को कम करने के लिए खुद को मजबूत कर रही हैं.

बीजेपी ने पहले ही असम गण परिषद (एजीपी) के साथ अपना गठबंधन जारी रखने और वर्तमान सहयोगी बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) को छोड़ने के बाद नए सहयोगी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ गठबंधन बनाने की घोषणा की.

कांग्रेस ने तीन वामपंथी दलों के साथ महागठबंधन बनाया है

इस बीच, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीन वामपंथी दलों- सीपीआई-एम, सीपीआई, सीपीआई-एमएलएल के साथ-साथ ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के साथ मिलकर एक 'महागठबंधन' बनाया है. आंचलिक गण मोर्चा, क्षेत्रीय दल क्रमश: मुसलमानों और स्थानीय लोगों के बीच राजनीतिक आधार रखते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×