ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘प बंगाल में 8 चरणों में चुनाव क्यों?’- चुनाव आयोग से ममता के सवाल

चुनाव तारीखों को लेकर ममताबनर्जी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव तारीखों को लेकर राजनीतिक आरोप का दौर भी शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव तारीखों को लेकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीख और 8 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए हैं.

ममता बनर्जी ने कहा है कि“मैं बंगाल की बेटी हूं और इस राज्य को बीजेपी से बेहतर जानती हूं, हम 8 चरणों में भी चुनाव जीतेंगे.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 चरणों में चुनाव क्यों?

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव को लेकर कई सवाल उठते हैं. क्योंकि अन्य राज्यों में सिर्फ एक चरण में ही मतदान होगा. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से 8 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के पीछे के तर्क को लेकर सवाल किए हैं.

क्या चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नरेंद्र मोदी और अमित शाह के निर्देश पर किया है?
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

एक जिले में 3 चरणों में वोटिंग क्यों?

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. ममता बनर्जी का कहना है कि 24 परगना जिले में हमारी मजबूत पकड़ है और इसी जिले में 3 चरणों में मतदान कराने का ऐलान हुआ है. यह सब किसके इशारे पर हुआ है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार पर आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “केंद्र सरकार राज्य में होने वाले चुनावों में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं कर सकती है. अगर वे ऐसा करते हैं, तो यह बहुत बड़ी भूल होगी. हम आम आदमी हैं और अपनी लड़ाई लड़ेंगे.”

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से चुनावों में पैसों का दुरुपयोग रोकने का आग्रह किया है. उनका आरोप है कि बीजेपी राज्य के सभी जिलों में एजेंसियों के जरिए पैसा भेज रही है.

पश्चिम बंगाल में कब-कब वोटिंग?

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे. मतदान की तारीख 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×