चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. बड़े नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों की ओर से सरकार बनाने के दावे ठोकने शुरू कर दिेए हैं. राजस्थान के चुनाव नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम पद के दावेदार अशोक गहलोत ने कहा कि नतीजों में उतार-चढ़ाव दिख सकते हैं. लेकिन रुझान दिखा रहे हैं कि जीत कांग्रेस की होगी. हमें स्पष्ट जनादेश मिलने जा रहा है.
राजस्थान में नतीजों के रुझान पर सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में जीत रहे हैं. आज ही के दिन एक साल पहले राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. ये जीत उन्हें गिफ्ट है. वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रुझानों से अभी कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन एक बात तय है कि तेलंगाना में कांग्रेस और तेलुगूदेशम का गठबंधन बुरी तरह फेल हुआ है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सीटों के सामने आने बाद वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है.
उधर, तेलंगाना में टीआरएस चीफ और सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने कहा कि जनता ने टीआरएस के पक्ष में वोट दिया. कांग्रेस ईवीएम में गड़बड़ी शिकायत कर रही है. जो पार्टी हारती वह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करने लगती है.
इस बीच, शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि वह इसे कांग्रेस की जीत तो नहीं मानेंगे लेकिन चुनाव नतीजों से साफ है कि लोगों में बीजेपी के प्रति गुस्सा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)