ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP पर अश्लील पर्चे बंटवाने का आरोप लगाते हुए रो पड़ीं आतिशी 

आतिशी के खिलाफ ऐसे पर्चे बंटवाए जा रहे हैं जिसमें उनके प्रति जातिगत और अश्लील बातें लिखी गई हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की लोकसभा कैंडिडट आतिशी मार्लेना प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही रो पड़ीं. ‘AAP’ ने आरोप लगाया है कि पूर्वी दिल्ली की सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर को जिताने के लिए आतिशी के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है. आतिशी के खिलाफ ऐसे पर्चे बंटवाए जा रहे हैं जिसमें उनके प्रति जातिगत और अश्लील बातें लिखी गई हैं. यही बातें बताते हुए आतिशी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखें वीडियो:

आतिशी पर की गई नस्लभेदी टिप्पणी

जो पर्चा बंटवाया जा रहा है उसमें आतिशी के लिए नस्लभेदी बातें लिखी हैं. पर्चे में लिखा है कि ‘‘आतिशी के पिता जाट हैं और मां एक पंजाबी हैं ,इनके पति एक ईसाई हैं जो कि बीफ खाते हैं. इससे पता चलता है कि वो मिक्सड ब्रीड हैं.’’

इस पर्चे में इतना ही नहीं लिखा गया है बल्कि उनके खिलाफ अश्लील बातें कही गई हैं. इस पर्चे के मुताबिक वो आंध्र प्रदेश के एक स्कूल में टीचर थीं जहां वो एक दूसरे टीचर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं थीं. साथ ही इस पर्चे में ये भी लिखा है कि वो पार्टी में एक गुंडे के तौर पर काम कर रही हैं और मनीष सिसोदिया के साथ उनके अवैध संबंध हैं.

ये रहा पर्चा:

बीजेपी ने आरोपों को किया खारिज

बीजेपी ने इसे केजरीवाल और उनकी पार्टी की घटिया राजनीति बताया है और आरोपों को खारिज किया है. दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट किया है ‘‘केजरीवाल और उनकी पार्टी हमेश की तरह घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आई हैं. जब उन्हें पता चल गया है कि तीसरे नम्बर पर रहने वाले हैं तो बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. भारत को स्वच्छ करने के साथ साथ आपके और आपके नेताओं की घटिया सोच की सफाई भी बहुत जरूरी है.’’

बता दें कि गौतम गंभीर और आतिशी के बीच लड़ाई तीखी होती जा रही है. गौतम गंभीर के पास दो वोटर आई कार्ड होने का आरोप लगाकर आतिशी कोर्ट भी गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×