ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम  खान पर एक और आफत, कोर्ट ने रद्द की 140 बीघा जमीन की लीज

जमीन कब्जा करने के मामले में लग चुका है 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार का जुर्माना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ी 7 हेक्टेयर यानी की करीब 140 बीघा जमीन की लीज को रद्द कर दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार के वक्त आजम खान को ये जमीनें मिली थीं. अब कोर्ट ने इस जमीन की 30 साल की लीज को रद्द करने का फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी की सरकार में मिली थी जमीन

कोसी नदी की 7 हेक्टेयर जमीन को समाजवादी पार्टी के सरकार में रहते आजम खान को लीज पर दी गई थी. ये जमीन रेत की है और कोर्ट ने पाया है कि ये सार्वजनिक है. जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर ये जमीन 30 साल के लिए लीज पर ली गई थी. साथ ही ये बात भी सामने आई कि इस जमीन को जब लीज पर दिया गया था उस वक्त भी कई नियमोंं और कानूनों को ताक पर रखा गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम कोर्ट के फैसले के बाद इस जमीन पर से अब आजम खान का कब्जा हट जाएगा.

एसडीएम कोर्ट में पहले से आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर जमीन कब्जा करने का मामला चल रहा है, जिसमें उन पर 3 करोड़ 27 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 

विवादों में घिरे हुए हैं आजम खां

आजम खान इन दिनों कई विवादों में घिरे हुए हैं. आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जे से कई केस दर्ज हो चुके हैं. मामले ने तब तूल पकड़ा जब 26 किसानों ने जबरदस्ती जमीने कब्जा करने की शिकायतें दर्ज कराई.

इसके बाद पीडब्लयूडी ने एसडीएम कोर्ट में शिकायत की थी. पीडब्लयूडी के मूताबिक यूनिवर्सिटी बनाने के दौरान कई सड़कों पर कब्जा किया, जो आसपास के गांवों को जोड़ती थी. इसी मामले में एसडीएम कोर्ट ने आजम खान पर 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया था. साथ ही कहा था कि ये रकम आजम खां पीडब्लयूडी को देने होंगे.

ये सब चल ही रहा था कि लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान आजम खान ने लोकसभा की संचालन कर रहीं बीजेपी की लालगंज से सांसद रमा देवी पर टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी के लिए आजम खान बीजेपी समेत कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी के निशाने पर आ गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×