समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) 27 महीने बाद शुक्रवार सुबह जेल से बाहर आए. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और आशु मलिक और सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उनके बेटे भी मौजूद थे.
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया-
सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे.
झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने आजम खान की रिहाई पर उनका स्वागत किया है-
आशा नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि अन्य बदले की भावना से प्रताड़ित करने के लिए लगाए गए झूठे मामलों में भी मा० न्यायालय द्वारा न्याय मिलेगा,सभी से मुक्ति मिलेगी. बाबा साहेब अमर रहें. जब तक देश व न्यायिक प्रक्रिया संविधान के दायरे में रहेगी तब तक किसी भी साँच को आंच नही आएगी।.
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या ने आजम खान की जमानत को सत्य की जीत बताते हु अपने ट्टीट में लिखा-
वरिष्ठ समाजवादी नेता, श्री आजम खान की ज़मानत पर बहुत-बहुत मुबारकबाद। आखिर मा. सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिला ही और सत्य की जीत हुई।
27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम खान शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए. उनकी रिहाई से पहले ही दोनों बेटे अब्दुल्ला, अदीब आजम और शिवपाल सिंह यादव सीतापुर जेल के बाहर पहुंच थे. आजम खां के बड़े बेटे अदीब आजम सबसे पहले जेल पहुंचे। सूत्रों की मानें तो जेल से रिहा होने के बाद वह सीधे रामपुर जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)