योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दे डाला है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. रामदेव ने योग दिवस से ठीक पहले कांग्रेस और गांधी परिवार को जीत का मंत्र दिया है. साथ ही उन्हें 2019 लोकसभा चुनावों में हार का कारण भी बता डाला है. रामदेव के मुताबिक गांधी परिवार ने योग नहीं किया इसलिए चुनाव में उनकी हार हुई.
रामदेव ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने छुपकर योग किया, लेकिन उनकी आगे की पीढ़ी ने योग को सम्मान नहीं दिया. योग करने वालों के ही अच्छे दिन आते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले बाबा रामदेव ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि योग करने वालों को भगवान सीधा अपना आशीर्वाद देते हैं. इस मौके पर रामदेव ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की. योग पर बात करते हुए रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी लोगों के बीच जाकर योग करते हैं. इसके अलावा रामदेव ने बीजेपी नेताओं की भी योग को लेकर तारीफ की.
रामदेव के ये बयान रहे चर्चा में
इससे पहले भी बाबा रामदेव ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी खूब चर्चा हुई. हाल ही में रामदेव ने कहा था कि 23 मई यानि बीजेपी के चुनाव जीतने के दिन को मोदी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. इसके अलावा रामदेव ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर भी एक फॉर्मूला दे दिया था. उन्होंने कहा था, 'हमारे देश की जनसंख्या अगले 50 सालों में 150 करोड़ के पार नहीं जानी चाहिए. हम इससे ज्यादा जनसंख्या के लिए तैयार नहीं हैं. ये तभी मुमकिन है जब इसके लिए कोई नियम बनाया जाए. तीसरे बच्चे को वोटिंग का अधिकार नहीं मिलना चाहिए'
योग दिवस को लेकर तैयारियां पूरी
देशभर में योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. खुद पीएम मोदी भी पिछले कई दिनों से अपने ट्विटर हैंडल से अलग-अलग योगासन के वीडियो शेयर करते आ रहे हैं. पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम यहां पहुंचेंगे. इस मौके पर सुबह छह बजे से प्रभात तारा मैदान में करीब पचास हजार लोग एक साथ योग करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)