ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश ने देखा बाला साहेब के पोते ने खाई सोनिया के नाम की कसम: बीजेपी

शिवसेना-NCP-कांग्रेस के 162 विधायकों की अभूतपूर्व सार्वजनिक परेड  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में बीजेपी गुट के 170 विधायकों के दावे को गलत साबित करने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सोमवार को 162 विधायकों को शपथ दिलाई. शिवसेना-NCP-कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर बीजेपी नेता आशीष शेलार ने विधायकों की परेड को अपराधियों की परेड से जोड़ दिया. साथ ही शिवसेना पर भी बरसे.

राजनीति आती जाती है लेकिन आज पूरे देश ने देखा कि बाला साहब ठाकरे की पोते आदित्य ठाकरे ने सोनिया गांधी के नेतृत्व की शपथ ली.
आशीष शेलार, नेता, बीजेपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशीष शेलार ने कहा, 'ऐसी परेड अपराधियों की होती है, न कि चुने हुए विधायकों की. आज जो तस्वीर पूरे महाराष्ट्र ने देखी कि चुने हुए विधायकों को उनके नेताओं ने आरोपियों की तरह लोगों के सामने रखा, इसका हम विरोध करते हैं. इस तरह की परेड से बहुमत साबित नहीं होता.'

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने ये परेड सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की सुबह इन पार्टियों की याचिका पर सुनवाई से महज 12 घंटे पहले की, जिसे बीजेपी ‘फोटो ऑप’ का जरिया भी बता रही है.

इन नेताओं का मनोबल चुनाव के बाद गिरा है. उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. फोटो आपका फोटोग्राफर भी आपका, लेकिन इस चुनाव का फोटो फिनिश CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ही करेंगे.
आशीष शेलार, नेता, बीजेपी

सुप्रीम कोर्ट में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को चुनौती दी गई है. फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस विधायकों की परेड के दौरान समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने अपनी पार्टी की ओर से उन्हें समर्थन का लेटर भी सौंपा. अबू आजमी ने कहा, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से अनुमति के बाद, मैंने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को एसपी के समर्थन का एक लेटर दिया है.

0

अजित गलती मान लें और वापस लौट आएं

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस विधायकों की परेड के दौरान तीनों दलों के कई नेताओं ने राज्य में गठबंधन सरकार बनाने का दावा किया. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट के दिन सभी 162 विधायक देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ वोट करेंगे और तब एक नई सरकार बनेगी.

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि अजित पवार परिवार का हिस्सा हैं. मलिक ने कहा, "अजित गलती मान लें और वापस लौट आएं. अपनी इज्जत बचाने का अब भी मौका है. बीजेपी अगर तोड़-फोड़ पर उतर आई तो हम भी उसका जवाब देंगे."

ये गोवा नहीं है, महाराष्ट्र है

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, "हम यहां महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक साथ हैं. महाराष्ट्र में बहुमत के बिना एक सरकार का गठन किया गया है. कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी के पास कहीं भी बहुमत नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने सरकार बनाई. फ्लोर टेस्ट के दिन, मैं 162 से ज्यादा विधायकों को लाऊंगा. ये गोवा नहीं है, महाराष्ट्र है."

विधायकों की परेड में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी लड़ाई ‘सत्यमेव जयते’ के लिए है. ठाकरे ने कहा, “हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है. हमें जितना तोड़ने की कोशिश होगी, हम उतना मजबूत होंगे.”

कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों की परेड में कहा कि यहां 162 नहीं उससे भी ज्यादा मौजूद हैं. चह्वाण ने कहा, "हम सब एक सरकार का हिस्सा होंगे. बीजेपी को रोकने की खातिर इस गठबंधन को मंजूरी देने के लिए सोनिया गांधी को शुक्रिया कहना चाहता हूं. राज्यपाल को हमें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×