ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के दादा ने दी आत्मदाह की चेतावनी,बलिया CMO ने उठाए थे सवाल

निर्भया के दादा ने पत्रकारों से कहा कि अगर योगी सरकार ने सीएमओ को तत्काल निलंबित नहीं किया तो वह आत्मदाह करेंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया के खिलाफ कथित तौर पर बेतुकी टिप्पणी करने वाले बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित करने की मांग को लेकर निर्भया के परिजन 13 फरवरी को धरने पर बैठ गये . इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. निर्भया के दादा ने अधिकारी का निलंबन नहीं होने पर आत्मदाह करने की घोषणा की है . सीएमओ डॉ प्रीतम मिश्र की टिप्पणी से नाराज निर्भया के परिजनों ने पैतृक गांव मेड़वार कला में धरना आरम्भ कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'...तो आत्मदाह कर लेंगे'

निर्भया के दादा लालजी सिंह ने पत्रकारों से कहा कि अगर योगी सरकार ने सीएमओ को तत्काल निलंबित नहीं किया तो वह आत्मदाह करेंगे . उन्होंने सीएमओ की टिप्पणी को अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाला बताया.

मामला क्या है?

बता दें कि एक वीडियो में सीएमओ का निर्भया को लेकर बेतुका बयान सामने आया है . वीडियो में सीएमओ यह बोलते दिखाई दे रहे हैं कि निर्भया दिल्ली क्यों गई . वीडियो में उनका यह भी कहना था कि निर्भया के गांव में किसी ने भी डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं की और यहां के लोगों को डॉक्टर चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले डॉक्टर की पढ़ाई करें फिर इसी अस्पताल में डॉक्टर बन जाएं.जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×