ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी की लॉन्चिंग पर आजाद-‘हमारा झंडा दिल्ली की गद्दी पर लहराएगा’

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की. पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी (एएसपी) है. चंद्रशेखर ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "आज ऐतिहासिक दिन है. कांशीराम जी का जन्मदिन है. बाबा साहेब को, उनके जीवन संघर्ष को हमारे सामने रखने वाले रहबर का आज जन्मदिन है. उनके लिए जो भी कहा जाए, वह कम है."

उन्होंने आगे कहा, "आज का दिन अमर रहेगा. हमारा झंडा दिल्ली की गद्दी पर लहराएगा, मैं वादा करता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं जश्न नहीं मना रहा हूं'

चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं से कहा, "मैं जश्न नहीं मना रहा हूं. मैं यहां आने से मना करने वालों से माफी मांगना चाहूंगा. दिल्ली में जो हुआ, उससे मैं खुश नहीं हूं. यह जश्न का माहौल नहीं है."

चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, "यह पार्टी दलित, पिछड़ों, कमजोर लोगों की आवाज बनेगी. हम सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे. कमजोर लोगों की आवाज उठाएंगे, क्योंकि हमारी नागरिकता पर सवाल उठाया जा रहा है. हमें गुलाम बनाने की तैयारी चल रही है." उन्होंने कहा, "हम किसी के दलाल नहीं बनेंगे, इतनी ताकतवर पार्टी बनाएंगे कि कोई खरीद ही नहीं सकेगा. इस देश को कमजोर नहीं होने देंगे."

पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, "यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की है. नीति आयोग में अपने लोग बैठा रखे हैं, जिसकी वजह से लोगों पर अत्याचार हो रहा है, उत्पीड़न हो रहा है."

सहारनपुर मामले में जेल जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मेरी जेब में पत्र है. जब मैं सहारनपुर वाले मामले में जेल गया था, उस वक्त 14 दिनों तक सो नहीं पाया था, फिर मैंने यह पत्र लिखा. इसमें अपने जज्बात लिखे और साथ ही लिखा कि मैं कांशीराम जी का मिशन चलाऊंगा." इस दौरान कई दलों को छोड़कर आए 94 लोगों ने भी आजाद समाज पार्टी में अपनी आस्था जताई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×