ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीम आर्मी चीफ ने लॉन्च की नई सियासी पार्टी-आजाद समाज पार्टी   

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिवस पर 'आजाद समाज पार्टी' का ऐलान किया गया है. साथ ही आजाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नारा भी शेयर किया-

साहब कांशीराम तेरा मिशन अधूराआजाद समाज पार्टी करेगी पूरा

पार्टी का झंडा नीले रंग का है. पार्टी के नाम की घोषणा के समय बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. ये भी बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और सदस्यता ग्रहण करने के लिए 28 पूर्व विधायक और 6 पूर्व सांसद भी पहुंचे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक, भीम आर्मी अपना स्टूडेंट विंग पहले ही लांच कर चुकी है जिसका नाम 'भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन' (बीएएसएफ) है. भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने 'नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है' पर जोर डाला है. चंद्रशेखर ने दलित, पिछड़ी जाति और मुस्लिमों को पार्टी का समर्थन करने का अनुरोध किया.

चंद्रशेखर ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "आज ऐतिहासिक दिन है. कांशीराम जी का जन्मदिन है. बाबा साहेब को, उनके जीवन संघर्ष को हमारे सामने रखने वाले रहबर का आज जन्मदिन है. उनके लिए जो भी कहा जाए, वह कम है."

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "यह पार्टी दलित, पिछड़ों, कमजोर लोगों की आवाज बनेगी. हम सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे. कमजोर लोगों की आवाज उठाएंगे, क्योंकि हमारी नागरिकता पर सवाल उठाया जा रहा है. हमें गुलाम बनाने की तैयारी चल रही है." उन्होंने कहा, "हम किसी के दलाल नहीं बनेंगे, इतनी ताकतवर पार्टी बनाएंगे कि कोई खरीद ही नहीं सकेगा. इस देश को कमजोर नहीं होने देंगे."

पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, "यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की है. नीति आयोग में अपने लोग बैठा रखे हैं, जिसकी वजह से लोगों पर अत्याचार हो रहा है, उत्पीड़न हो रहा है."

यूपी चुनावों पर नजर

चंद्रशेखर आजाद की नजर अब यूपी के विधानसभा चुनावों पर हैं. इसीलिए भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने राजनीतिक मुलाकातें भी शुरू कर दी हैं. चंद्रशेखर आजाद ने इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( सुभासपा ) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से भी मुलाकात की थी. वो दो साल बाद होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. पार्टी के ऐलान के साथ ही कई छोटे दल भी आजाद के साथ जुड़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×