ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के अगले CM, BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

गुजरात: नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री Bhupendra Patel कल लेंगे शपथ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात (Gujarat) के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गांधीनगर में बीजेपी विधायक दलों की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी. इस तरह विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के इस्तीफे के बाद अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लग गया हैं. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से विधायक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 सितंबर को विजय रुपाणी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. एक दिन बाद नया सीएम चुनने के लिए गांधीनगर में आज BJP हेडक्वाटर में विधायक दल की बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर राज्य पहुंचे थे. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे.

बैठक के पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि "हम अगले मुख्यमंत्री के मामले पर चर्चा करने के लिए हैं. इस संबंध में हम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और दूसरे नेताओं से बात करेंगे." वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे राज्य में चर्चा करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को सूचित करेंगे.

हमें विश्वास है कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आगामी चुनाव जीतेगें - विजय रुपाणी

भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि "भूपेंद्र पटेल सक्षम हैं. हमें विश्वास है कि बीजेपी उनके नेतृत्व में राज्य में आगामी चुनाव जीतेगी"

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों को बताया कि "हम शाम 6 बजे राजभवन जाएंगे. गुजरात के नए सीएम की नियुक्ति के संबंध में हम राज्यपाल से मिलेंगे"

गौरतलब है की विजय रुपाणी 7 अगस्त 2016 से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य काम कर रहे थें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें