ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार : BSP प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद RJD में शामिल, कुशवाहा को झटका

आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिंद को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलसपी) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को एक और झटका लगा. आरएलएसपी के साथ गठबंधन कर बिहार चुनाव में उतरी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गए. आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिंद को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिंद ने कहा कि नया बिहार बनाने और नीतीश सरकार को हटाने के संकल्प के साथ उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की है, वह पार्टी को मजबूत करेंगे.

29 सितंबर को कुशवाहा ने किया था ऐलान

बता दें कि 29 सितंबर को बीएसपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के साथ गठबंधन कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इस गठबंधन में जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) भी शामिल है. इसके बाद आरएलएसपी के महासचिव माधव आनंद ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आनंद के भी आरजेडी में जाने की संभावना है. प्रदेश बीएसपी अध्यक्ष के पार्टी छोड़ने को बीएसपी और रालोसपा, दोनों के लिए झटका माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×