ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव से पहले RJD ने तीन विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता

बिहार चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं इस बीच आरजेडी ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने महेश्वर प्रसाद यादव, प्रेम चौधरी और फराज फातमी को पार्टी-विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है. ये तीनों विधायक पिछले कुछ महीनों से पार्टी की लाइन से हटकर बयान दे रहे थे और ऐसा बताया जा रहा था कि ये जेडीयू में जाने का मन बना चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और आलोक मेहता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन तीनों विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने की जानकारी दी. महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से विधायक हैं, प्रेमा चौधरी पातेपुर से और फराज फातमी दरभंगा के केवटी से विधायक हैं.

क्यों इन्हें दिखाया गया बाहर का रास्ता?

बिहार में कुछ महीने पहले जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में नीतीश सरकार के कहने पर मानव श्रृंखला बनाई गई थी, इस दौरान तीनों विधयक अपनी पार्टी आरजेडी के खिलाफ जाकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

प्रेमा चौधरी ने तो खुलकर नीतीश कुमार की तारीफ की थी और कहा था कि अंतर आत्मा की आवाज सुनकर मानव शृंखला में शामिल होने के लिए आई हैं. प्रेमा चौधरी के साथ-साथ केवटी से विधायक फराज फातमी और गायघाट से विधायक महेश्वर प्रसाद भी मानव शृंखला में शामिल हुए थे. वहीं नीतीश कुमार और आरजेडी के अलग होने के बाद से महेश्वर लगातार नीतीश कुमार की नीतियों की तारीफ कर रहे थे, जिससे पार्टी में नाराजगी थी.

पिता अशरफ अली की राह पर चले फराज फातमी

फराज फातमी पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी से चार बार सांसद नेता रहे अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. लेकिन 20189 लोकसभा चुनाव में आरजेडी फातमी को टिकट नहीं देकर सीनियर लीडर बारी सिद्दीकी को टिकट दे दिया था. टिकट नहीं मिलने की वजह से अली अशरफ फातमी पार्टी से नाराज हो गए और पार्टी छोड़ दिया था. लेकिन चुनाव के बाद अली अशरफ फातमी जेडीयू में शामिल हो गए. इसी के बाद से फराज फातमी पार्टी से किनारे होते चले गए.

इसी साल फराज फातमी जेडीयू के चूड़ा-दही भोज में शामिल हुए थे, जिसके बाद ये साफ हो गया था कि अपने पिता की राह पर फराज फातमी भी जेडीयू में शामिल होने का मन बना चुके हैं.

उद्योग मंत्री श्याम रजक का आरजेडी में आने की चर्चा

इस बीच न्यूज एजेंसी IANS ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है. चर्चा है कि पार्टी के नेता और राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक जद (यू) छोड़कर फिर से आरजेडी में जा सकते हैं. हालांकि कोई अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. बताया जा रहा है कि रजक कुछ दिनों से पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज हैं, इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.

आरजेडी सरकार में मंत्री रहे रजक साल 2009 में राजद छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. लालू प्रसाद के करीबी नेताओं में माने जाने वाले रजक जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से मंत्री बने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×