ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक अब 23 जून को, राहुल-ममता-अखिलेश आएंगे एक मंच पर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ वक्त से BJP की विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की शुरुआत अब पटना से होने जा रही है. 12 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक टल गई थी, लेकिन अब फिर से नई तारीख का ऐलान हो गया है. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के शामिल होने को लेकर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया है. अब 23 जून 2023 को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी. इस बात की जानकारी JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा,

कई बातें मीडिया में आ रहीं थी, लेकिन अब तारीख स्पष्ट हो गया है. 12 जून को कुछ नेताओं का पहले से कार्यक्रम था और उन्हें आने में असुविधा थी, लेकिन अब सब तय हो गया है. और पटना में बड़ी बैठक होने जा रही है. जो महागठबंधन की सरकार बनी, नीतीश कुमार जी और लालू जी की कोशिश थी कि एक विचारधारा की पार्टी साथ बैठक करें. मैंने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात की. सब लोग एक प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. देश में जिस तरह के हालात हैं, संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है, एकतरफा तानाशाही किया जा रहा है. इसी को देखते हुए विपक्षी बैठक बुलाई गई है.

वहीं लल्लन सिंह ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, MK स्टालिन, और अखिलेश यादव समेत लेफ्ट के भी तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे.

बता दें कि बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पिछले कुछ वक्त से बीजेपी की विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं. वो लगातार देशभर में अलग-अलग विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×