बिहार (Bihar) में अब महागठबंधन की सरकार बन रही है, क्योंकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एनडीए से अलग हो गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा भी कर दिया है. आरजेडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि 10 अगस्त को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम इस ट्वीट में नहीं लिखा है.
अब सवाल ये है कि नई सरकार में किस नेता को कौनसा पद मिलने वाला है. सूत्रों के हवाले से तेजस्वी यादव की पत्नी से लेकर कई और नामों की भी चर्चा है.
ये नेता बन सकते हैं मंत्री
तेजस्वी की पत्नी बनेंगी डिप्टी सीएम?
नीतीश कुमार का सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव इससे पहले नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप के कारण ही बिहार में महागठबंधन टूटा था. इसलिए तेजस्वी की जगह उनकी पत्नी राजश्री को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है, क्योंकि राजश्री पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. वहीं तेजस्वी यादव बैक डोर से संभालेंगे.
इसके अलावा सूत्रों के हवाले से ही खबर मिल रही है कि उपेंद्र कुशवाहा या मदनमोहन झा में से कोई एक शिक्षा मंत्री बन सकते हैं. और विजय कुमार चौधरी या अवध बिहारी चौधरी में से कोई एक विधानसभा स्पीकर बन सकते हैं. अवध बिहारी चौधरी को ही 2020 में आरजेडी ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो हार गए थे.
इनपुट- तनवीर आलम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)