ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान, "खेला अभी बाकी, 2024 में JDU खत्म"

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में अभी खेल शुरू हुआ है और भविष्यवाणी की है कि 2024 में जेडीयू खत्म हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है. 17 साल बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका."

INDIA गठबंधन के कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि

"INDIA गठबंधन मजबूत है. जो होता है अच्छे के लिए होता है."

RJD नेता तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा, "मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है... मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी."

तेजस्वी यादव बोले, "70 दिनों के अंदर 2 लाख पत्र वितरण करने का काम किया. नीतीश कुमार थके हुए सीएम हैं, लेकिन हमने उनसे इतना काम करवाया. हम कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. अभी खेल बाकी है, मैं जो कहता हूं वो करता हूं. JDU 2024 में खत्म हो जाएगी.  ये लोग जो भी करें. मेरा मानना है कि जनता हमारे साथ है."

"हम लोग रात में घूम कर काम करने का काम किया है. आज भले ही ये लोग शपथ ले लें कितने दिन रहेंगे ये कुछ नहीं कहा जा सकता है. हमने बहुत उम्मीदों के साथ सरकार बनाया था. इन्होंने इसकी हत्या की है. खेला अभी बाकी है. जिस विजन के साथ आए थे, उसी विजन के साथ जनता के बीच में जाएंगे."
तेजस्वी यादव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×