बीजेपी ने आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
आंध्र प्रदेश की 176 में से 123 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं अरुणाचल की 60 में से 54 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं.
बता दें कि दोनों राज्यों में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. दोनों राज्यो में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी.
दो दिन पहले ही चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 126 कैंडिडेट के टिकट डिक्लेयर हुए थे. चंद्रबाबू नायडू सातवीं बार चित्तूर जिले के कुप्पम से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
पढ़ें ये भी: अब ट्विटर पर पीएम मोदी नहीं, चौकीदार नरेंद्र मोदी मिलेंगे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)